देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 33.17 अंकों की तेजी के साथ 27, 241.78 पर और निफ्टी 26.60 अंकों की तेजी के साथ 8,200.70 बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 6.58 अंकों की तेजी के साथ 27,215.19 पर खुला और 33.17 अंकों की तेजी के साथ 27,241.78 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 27,370.63 के ऊपरी और 27,091.38 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही. एचडीएफसी (1.18 फीसदी), एसएसएलटी (1.00 फीसदी), टीसीएस (0.98 फीसदी), इंफोसिस (0.84 फीसदी) और हिंडाल्को (0.83 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में मारुति (1.31 फीसदी), भेल (1.26 फीसदी), आईटीसी (1.14 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.77 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.61 फीसदी) प्रमुख रहे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.70 अंकों की तेजी के साथ 8,204.80 पर खुला और 26.60 अंकों या 0.33 फीसदी तेजी के साथ 8,200.70 बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,234.55 के ऊपरी और 8,147.95 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी शुक्रवार को तेजी रही.
मिडकैप 41.33 अंकों की तेजी के साथ 10,115.85 पर और स्मॉलकैप 1.96 अंकों की तेजी के साथ 10,894.89 पर बंद हुआ. बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही. रियल्टी (0.93 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.85 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.66 फीसदी), धातु (0.58 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.27 फीसदी) सेक्टरों में सबसे ज्यादा तेजी रही.
बीएसई चार के सेक्टरों- तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.81 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.50 फीसदी), बिजली (0.16 फीसदी) और वाहन (0.04 फीसदी) में गिरावट दज की गई. बीएसई में कारोबार का मिला-जुला रुझान रहा. कुल 1418 शेयरों में तेजी और इतने ही शेयरों में गिरावट रही, जबकि 115 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.
सोना स्थिर, चांदी मजबूत