scorecardresearch
 

सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर, सोना हुआ और सस्ता

चालू खाते के घाटे (सीएडी) में कमी की अच्छी खबर के बीच दवा, तेल एवं गैस तथा वाहन क्षेत्र के शेयरों में चौतरफा लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को पहली बार 27000 अंक के मनोवज्ञानिक स्तर को लांघ गया जबकि निफ्टी ने 8100 अंक के स्तर को छुआ.

Advertisement
X
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

चालू खाते के घाटे (सीएडी) में कमी की अच्छी खबर के बीच दवा, तेल एवं गैस तथा वाहन क्षेत्र के शेयरों में चौतरफा लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को पहली बार 27000 अंक के मनोवज्ञानिक स्तर को लांघ गया जबकि निफ्टी ने 8100 अंक के स्तर को छुआ.

बीएसई के 30 शेयर आधारित सेंसेक्स में लगातार आठवें दिन तेजी रही. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में अब तक के उच्चतम स्तर 27,082.85 अंक को छू गया और अंतत: यह 151.84 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी दिखाता हुआ नये उच्च स्तर 27,019.39 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स को 26,000 से 27,000 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर छूने में 7 जुलाई से 2 सितंबर तक मात्रा 40 कारोबारी सत्रों का समय लगा. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 8,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघते हुए कारोबार के दौरान 8,101.95 अंक तक उछला. हालांकि, बाद में इसमें नरमी आई और यह अंतत: 55.35 अंक चढ़कर 8,083.05 अंक पर बंद हुआ. विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विम तथा घरेलू स्तर पर सकारात्मक घटना्रकम से बाजार को बल मिला.

अप्रैल जून की तिमाही में चालू खाते का घाटा घटकर जीडीपी का 1.7 प्रतिशत रह गया है जबकि पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही. कोटक सिक्युरिटीज के उपाध्यक्ष संजीव जरबडे ने कहा, 'जीडीपी वृद्धि दर में सुधार, जापान से आर्थिक मदद मिलने की संभावना तथा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच निवेशकों द्वारा भारत की विकास गाथा में भरोसा जताते हुए लिवाली का जोर रहा जिससे बाजार धारणा को बल मिला.' जापान ने सोमवार को घोषणा की कि वह अगले पांच साल में भारत में अपना निजी व सार्वजनिक निवेश दोगुना कर लगभग 34 अरब डॉलर करेगा.

Advertisement

सूचकांक आधारित शेयरों में सिप्ला के शेयर में 5.23 प्रतिशत की मजबूती आई. इसके अलावा भारती एयरटेल का शेयर 4.24 प्रतिशत, सन फार्मा का 2.50 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक का 2.01 प्रतिशत, ओएनजीसी का 1.15 प्रतिशत, आईटीसी का शेयर 1.28 प्रतिशत मजबूत हुआ. वहीं बिकवाली के कारण एसएसटीएल, टाटा पावर, हिंडाल्को, विप्रो व टाटा स्टील का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जापान की यात्रा पर हैं जहां उन्होंने जापानी निवेशकों को भारत में निवेश का न्योता दिया.

सोने में गिरावट जारी
विदेशों में कमजोर रुख के बीच आभूषण निर्माताआों और फुटकर कारोबारियों की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव लगातार तीसरे दिन 155 रुपये की गिरावट के साथ 28,020 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 42,700 रुपये किलो बोले गए. सर्राफा व्यापारी के अनुसार मौजूदा त्यौहारी सीजन के बावजूद आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग तथा वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख का असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा. उन्होंने बताया कि शेयर बाजार में तेजी के कारण निवेशकों ने पूंजी बाजार में निवेश किया. इसका भी सोने, चांदी की कीमतों पर असर पड़ा.

Advertisement

रुपया 15 पैसे लुढ़का
मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट दर्ज की गई. रुपया 15 पैसे लुढ़ककर 60.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. दो सप्ताह में यह रुपये का सबसे न्यूनतम स्तर है.

Advertisement
Advertisement