scorecardresearch
 

मंडी में प्याज की आपूर्ति घटी, बढ़ सकती हैं कीमतें

प्याज की कीमतें बेतहाशा बढ़ सकती हैं. प्याज की पैदावार में बारिश ने बिन मौसम खलल डाल कर बाजार का मिजाज गड़बड़ कर दिया है. फ़िलहाल दिल्ली और एनसीआर में प्याज 35 रुपये से 40 रुपये किलो बिक रहा है. मार्केट एक्सपर्ट्स की माने तो पिछले दो हफ्ते में प्याज के दाम पहले के मुकाबले बढ़े है.

Advertisement
X
मंडी में प्याज की आपूर्ति घटी
मंडी में प्याज की आपूर्ति घटी

प्याज की कीमतें बेतहाशा बढ़ सकती हैं. प्याज की पैदावार में बारिश ने बिन मौसम खलल डाल कर बाजार का मिजाज गड़बड़ कर दिया है. फ़िलहाल दिल्ली और एनसीआर में प्याज 35 रुपये से 40 रुपये किलो बिक रहा है. मार्केट एक्सपर्ट्स की माने तो पिछले दो हफ्ते में प्याज के दाम पहले के मुकाबले बढ़े है.

महाराष्ट्र में दाम आसमान पर
महाराष्ट्र की मशहूर पिंपलगांव मंडी में प्याज के दाम बढ़कर 2,800 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए. कीमतों में अचानक हुई इस बढ़त के पीछे व्यापारी मंडी में कम प्याज पहुंचना बता रहे हैं. जमोखोरी भी अपने चरम पर पहुंचने लगी है. इस महीने प्याज की कीमतों में 124 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है.

और बढ़ सकते हैं दाम
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक नए सीजन की फसल खेतों से बाजार में आने तक प्याज में तेजी जारी रहेगी. वहीं नई फसल आने में अभी 3 महीने बाकी हैं. सरकार ने प्याज की कीमतों में तेजी रोकने के लिए कई उपायों की घोषणा की है लेकिन कीमतें हालात के कारण बढ़ी हैं जो उसके काबू में नहीं है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो प्याज की कीमतें आनेवाले दिनों में बहुत तेजी से बढ़ सकती है. जमाखोरी पर रोक वर्ष 2016 तक बढ़ा दी गई. पर अभी भी इसे पूरी तरह कंट्रोल नहीं किया जा सका है.

Advertisement
Advertisement