देश के एक बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने ब्याज दरें घटाने का संकेत दिया है. उसने अभी हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें घटाई हैं. बैंक के एमडी आदित्य पुरी ने पीटीआई को बताया कि हमने एफडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं और मार्च तक हमारी बेस दर नीचे आ जाएगी.
उन्होंने कहा कि बेस दर या कर्ज देने की न्यूनतम दर जमा (डिपॉजिट) की लागत पर रखी जाती है. जब जमा की लागत कम हो जाएगी तो बैंक इस लाभ को लेनदारों को पहुंचा देगा. बैंक की बेस दर फिलहाल 10 प्रतिशत पर है. पिछले साल नवंबर में इसमें 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. बैंक ने हाल ही में जमा पर दरों में 0.25 से 0.50 प्रतिशत तक की कटौती की थी.
स्टेट बैंक ने भी डिपॉडिट पर ब्याज घटाई
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है. बैंक ने एक साल से अधिक समय तक के डिपॉजिट पर 0.25 प्रतिशत की कमी कर दी है. अब एक साल से अधिक लेकिन पांच साल से कम समय के लिए डिपॉजिट पर ब्याज की दर 8.50 प्रतिशत से घटाकर 7.75 प्रतिशत कर दी गई है. पांच साल या अधिक के लिए ब्याज दर 8.50 प्रतिशत से घटाकर 8.25 प्रतिशत कर दी गई है.