scorecardresearch
 

म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए बेहतर मौका, सिर्फ 500 रुपये में शुरू करें SIP

महंगाई के इस दौर में हर कोई अमीर बनना चाहता है. लेकिन अमीर बनने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है. इसके लिए निवेश ही एकमात्र रास्ता है, जिसपर चलकर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

Advertisement
X
म्यूचुअल फंड में निवेश के तरीके (Photo: Getty)
म्यूचुअल फंड में निवेश के तरीके (Photo: Getty)

महंगाई के इस दौर में हर कोई अमीर बनना चाहता है. लेकिन अमीर बनने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है. इसके लिए निवेश ही एकमात्र रास्ता है, जिसपर चलकर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. लेकिन निवेश कहां और कैसे करें ये महत्वपूर्ण होता है. सही जगह पर निवेश से ही लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है.

दरअसल हर किसी के मन में यह सवाल होता है कि मेहनत की कमाई को कहां निवेश करें ताकि वित्तीय लक्ष्य तक पहुंचा जाए. फिलहाल म्यूचुअल फंड निवेश के लिए बेहतर विकल्प हैं. पिछले दो दशक से म्यूचुअल फंड में लोग निवेश कर रहे हैं और उन्हें बेहतर रिटर्न भी मिले हैं.

लंबे समय तक SIP पर शानदार रिटर्न

अगर कोई लंबे समय के लिए निवेश करना चाहता है तो उनके लिए SIP शुरू करने के लिए यह अच्छा समय है. उन निवेशकों को इस समय SIP शुरू करनी चाहिए जो कम से कम 3 से 5 साल तक निवेश जारी रखें. अगर कोई लगातार 10 साल तक SIP करता है तो वो बड़ा फंड जुटाने में सक्षम रहेगा.

Advertisement

invest_start_082619084505.jpg

म्यूचुअल फंड में निवेश के तरीके

म्यूचुअल फंड में SIP तीन तरीके से शुरू किया जा सकता है. पहला- म्यूचुअल फंड एजेंट के जरिये. दूसरा- ब्रोकर से ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर SIP करें. इसके अलावा तीसरा तरीका है कि म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट प्लान में निवेश करें. इसके लिए म्यूचुअल फंड की कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर निवेश करना पड़ता है.

क्या है SIP

SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का एक तरीका है. इसके जरिये निवेश करने पर अच्छा रिटर्न पाना आसान हो जाता है. म्यूचुअल फंड में निवेश का रास्ता बेहद आसान है. सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है.

Photo: Getty

पिछले कुछ सालों में कई म्‍यूचुअल फंड में 20 फीसदी तक रिटर्न मिला है. अगर कोई 10 साल तक 2000 रुपये महीने SIP करता है और उसपर 12 फीसदी का रिटर्न मिले तो यह 4.6 लाख रुपये हो जाएगा.

महज 500 रुपये से शुरू करें SIP

म्यूचुअल फंड में 500 रुपये महीने से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. यानी म्यूचुअल फंड में निवेश के कोई बड़ी रकम की जरूरत नहीं होती है. हालांकि निवेश के हर महीने जारी रखने की जरूरत होती है.

म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कोई उम्र नहीं

Advertisement

म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कोई उम्र नहीं होती है. वित्तीय जानकार आज के दौर में हर किसी को म्यूचुअल फंड में निवेश की ही सलाह देते हैं. किसी भी उम्र के लोग म्‍यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं. अगर थोड़ी रिस्क के साथ लंबे समय तक एसआईपी के जरिए निवेश किया जाए तो दूसरे निवेश के तरीकों से ये बेहतर ऑप्शन साबित होगा. लंबे समय में महंगाई से सिर्फ म्यूचुअल फंड के रिटर्न ही लड़ सकते हैं.

saving_tips_082619084623.jpg

हालांकि कुछ म्यूचुअल फंड ने उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं दिए हैं. ऐसे में इस फंड में निवेशकों को थोड़ी निराशा जरूर हुई होगी. इसके अलावा छोटे निवेशकों के लिए फंड का चुनाव करना सबसे मुश्किल काम होता है, क्योंकि सही फंड का चयन करने के लिए काफी शोध की ज़रूरत होती है. इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर लें, हो सके तो किसी वित्तीय जानकार से सलाह जरूर लें. (All Photos: Getty)

Advertisement
Advertisement