scorecardresearch
 

कारोबार में सैमसंग के स्मार्ट फोन ने सबको पछाड़ा

फीचर फोन के मुकाबले स्मार्ट फोन की मांग में तेजी आई है. कारोबार के मामले में पहली बार स्मार्ट फोन ने फीचर फोन के पछाड़ दिया है. रिसर्च फर्म गार्टनर के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में स्मार्ट फोन के बाजार पर दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का दबदबा है.

Advertisement
X
सैमसंग स्मार्ट फोन
सैमसंग स्मार्ट फोन

फीचर फोन के मुकाबले स्मार्ट फोन की मांग में तेजी आई है. कारोबार के मामले में पहली बार स्मार्ट फोन ने फीचर फोन के पछाड़ दिया है. रिसर्च फर्म गार्टनर के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में स्मार्ट फोन के बाजार पर दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का दबदबा है.

विश्व के बाजार में स्मार्ट फोन की बिक्री 46.5 फीसदी बढ़ कर 225 मिलियन हो गई है. जबकि अप्रैल-जून की तिमाही में फीचर फोन की बिक्री 21 फीसदी घट कर 210 मिलियन रह गई है.

गार्टनर के विश्लेषक अंशुल गुप्ता के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2013 के दूसरी तिमाही में मोबाइल फोन के बाजार में 51.8 फीसदी स्मार्ट फोन की बिक्री हुई है. यह पहली बार है जब कारोबार के मामले में स्मार्ट फोन ने फीचर फोन को पछाड़ा है.

रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्ट फोन के बाजार पर सैंमसंग ने अपना दबदबा कायम कर लिया है. मोबाइल बाजार में सैंमसंग ने 31.7 फीसदी हैंडसेट का कारोबार किया है. चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में सैंमसंग ने कुल 71.38 मिलियन स्मार्ट फोन वाले हैंडसेट बेचे हैं. इसी दौरान एप्पल ने कुल 31.89 मिलियन स्मार्ट फोन वाले हैंडसेट बेचे हैं.

Advertisement

गार्टनर के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले मोबाइल के उपभोक्ताओं में 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पूरे मोबाइल बाजार पर भी सैंमसंग के हैंडसेट का दबदबा है. दूसरी तिमाही में इसके उपभोक्ताओं की संख्या में 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

गौरतलब है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में एप्पल को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक लाभ कमाने वाली मोबाइल हैंडसेट कंपनी भी बन गयी है.

Advertisement
Advertisement