scorecardresearch
 

भारतीय रुपया महीने भर के उच्चतम स्तर से लुढ़का, डॉलर के मुकाबले 21 पैसे टूटा

विदेशी कोषों द्वारा निकासी के बीच आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से सोमवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई है. इसके चलते भारतीय रुपया सोमवार के शुरुआती कारोबार में महीने भर के उच्चतम स्तर से लुढ़कर 1 डॉलर के मुकाबले 21 पैसे टूटकर 65.88 पर आ गया.

Advertisement
X
डॉलर मजबूत, रुपया 21 पैसे कमजोर
डॉलर मजबूत, रुपया 21 पैसे कमजोर

विदेशी कोषों द्वारा निकासी के बीच आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से सोमवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई है. इसके चलते भारतीय रुपया सोमवार के शुरुआती कारोबार में महीने भर के उच्चतम स्तर से लुढ़कर 1 डॉलर के मुकाबले 21 पैसे टूटकर 65.88 पर आ गया.

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजार की नरम शुरुआत का भी असर हुआ लेकिन अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से नुकसान पर लगाम लगी.

रुपया शुक्रवार को 65.67 के महीने भर के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था. इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 220.24 अंक या 0.84 प्रतिशत टूटकर 25,997.67 पर आ गया.

 

Advertisement
Advertisement