scorecardresearch
 

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ और कमजोर, शेयर बाजार में भी गिरावट

वृद्धि में नरमी की आशंका के बीच महीने अंत में होने वाली डालर की अधिक मांग के मद्देनजर रुपया बुधवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले 60 पैसे की गिरावट के साथ फिर से 61 के स्तर को पार कर 61.07 पर आ गया.

Advertisement
X
भारतीय रुपया
भारतीय रुपया

वृद्धि में नरमी की आशंका के बीच महीने अंत में होने वाली डालर की अधिक मांग के मद्देनजर रुपया बुधवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले 60 पैसे की गिरावट के साथ फिर से 61 के स्तर को पार कर 61.07 पर आ गया.

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी बाजार में अन्य मुद्रा के मुकाबले डालर में तेजी और घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोर शुरूआत के कारण घरेलू मुद्रा पर दबाव पड़ा. रुपया मंगलवार को 106 पैसे गिरकर 60.47 पर बंद हुआ था.

वहीं आरबीआई द्वारा रुपये में गिरावट के बीच वृद्धि दर का अनुमान घटाने के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स में 147 अंकों से अधिक गिरावट दर्ज हुई.

लगतार छठे कारोबारी सत्र में नुकसान दर्ज करते हुए सेंसेक्स 147.86 अंक या 0.76 प्रतिशत लुढ़क कर 19,200 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स में पिछले पांच सत्रों में लगभग 955 अंकों की गिरावट दर्ज हुई.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 53.80 अंक या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,701.25 पर आ गया.

Advertisement
Advertisement