scorecardresearch
 

19 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 30 पैसे गिरा

डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)

डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन रुपये में 30 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के साथ यह एक डॉलर के मुकाबले  68.54 के स्तर पर पहुंच गया है.

नवंबर, 2016 के बाद यह पहली बार है, जब रुपया डॉलर के मुकाबले इतना नीचे गिरा है. निर्यातकों और बैंकर्स की तरफ से डॉलर की डिमांड को रुपये में गिरावट की वजह बताया जा रहा है.

इससे पहले रुपये ने 19 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. सुबह यह 68.43 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था. मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे टूटकर बंद हुआ था. मंगलवार को यह एक डॉलर के मुकाबले 68.24 के स्तर पर रहा था.

Advertisement

चीन और अमेरिका के बीच चल रहे तनाव की वजह से विदेशी मुद्रा बाजार में निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है. बता दें कि चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर के हालात पैदा हो गए हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीनी सामान के प्रति कड़ा रुख अपनाए हुए हैं और इन पर हेवी ड्यूटी लगाए जा रहे हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि चीन भी इसका जवाब अमेरिकी सामान पर हेवी ड्यूटी लगाकर दे सकता है. यह पहली बार नहीं है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर के हालात पैदा हुए हैं. इससे पहले अप्रैल में भी ऐसे हालात पैदा हुए थे.  

Advertisement
Advertisement