scorecardresearch
 

सब्जियों के दाम चढ़ने से 5 महीने के उच्चतर स्तर पर खुदरा महंगाई

महंगाई के मसले पर केंद्र सरकार को राहत नहीं मिलती दिख रही है. खुदरा महंगाई की दर अगस्त महीने में बढ़कर पांच महीने के उच्चस्तर 3.36% पर पहुंच गई है. अगस्त महीने का खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा मार्च, 2017 के बाद सबसे ऊंचा है. उस समय यह 3.89 प्रतिशत पर थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

महंगाई के मसले पर केंद्र सरकार को राहत नहीं मिलती दिख रही है. खुदरा महंगाई की दर अगस्त महीने में बढ़कर पांच महीने के उच्चस्तर 3.36% पर पहुंच गई है. अगस्त महीने का खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा मार्च, 2017 के बाद सबसे ऊंचा है. उस समय यह 3.89 प्रतिशत पर थी.

खुदरा महंगाई दर सब्जियों और फलों के दाम चढ़ने से बढ़ी है. इससे पिछले महीने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर 2.36 प्रतिशत पर थी.

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में खाद्य महंगाई दर बढ़कर 1.52 प्रतिशत पर पहुंच गई.

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, माह के दौरान रोजाना उपभोग वाले फल और सब्जियों की महंगाई दर बढ़कर क्रमश: 5.29 प्रतिशत और 6.16 प्रतिशत हो गई. यह जुलाई में क्रमश: 2.83 प्रतिशत और शून्य से 3.57 प्रतिशत नीचे थी.

Advertisement

इसी तरह तैयार भोजन, जलपान और मिठाई की श्रेणी में मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर 1.96 प्रतिशत हो गई, जो जुलाई में 0.43 प्रतिशत थी. इसी तरह परिवहन और संचार क्षेत्रों में भी महंगाई दर बढ़कर 3.71 प्रतिशत हो गई, जो जुलाई में 1.76 प्रतिशत थी. इसके अलावा मोटे अनाज और उत्पाद, मीट एवं मछली, तेल एवं वसा की महंगाई दर घटकर क्रमश: 3.87 प्रतिशत, 2.94 प्रतिशत और 1.03 प्रतिशत पर आ गई.

 

 

Advertisement
Advertisement