निजी क्षेत्र की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.7 प्रतिशत बढ़कर 5,957 करोड़ रुपये हो गया है. रिफाइनिंग मार्जिन बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. बंबई शेयर बाजार को भेजी सू़चना में रिलायंस ने कहा है कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ पिछले साल के 5,237 करोड़ रुपये से 13.7 प्रतिशत बढ़कर 5,957 करोड़ रुपये हो गया.
एक ही परिसर में दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी चलाने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को अप्रैल-जून 2014 तिमाही के दौरान प्रत्येक एक बैरल कच्चे तेल के शोधन से 8.7 डालर की कमाई हुई है. इससे पिछले साल इसी तिमाही में उसका सकल रिफाइनिंग मार्जिन 6.7 डॉलर प्रति बैरल रहा था. आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल बिक्री कारोबार 1,06,614 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी ने 99,895 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.