scorecardresearch
 

रिलायंस का 23 फीसदी कारोबार घटा, 4.4 फीसदी बढ़ा मुनाफा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 4.4 प्रतिशत बढ़कर 6,222 करोड़ रुपये या 21.1 रुपये प्रति शेयर रहा. कंपनी को छह साल में सबसे अधिक रिफाइनिंग मार्जिन हासिल हुआ है, जिसकी वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है.

Advertisement
X
File Image
File Image

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 4.4 प्रतिशत बढ़कर 6,222 करोड़ रुपये या 21.1 रुपये प्रति शेयर रहा. कंपनी को छह साल में सबसे अधिक रिफाइनिंग मार्जिन हासिल हुआ है, जिसकी वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है.

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 5,957 करोड़ रुपये या 20.3 रुपये प्रति शेयर का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि तिमाही के दौरान हालांकि उसका कारोबार 23 प्रतिशत घटकर 83,064 करोड़ रुपये रह गया.

दुनिया की सबसे बड़े रिफाइनिंग परिसर की परिचालक रिलायंस इंडस्ट्रीज को तिमाही के दौरान प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर सकल 10.4 डालर का मार्जिन मिला.

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को प्रति बैरल 8.7 डालर का सकल रिफाइनिंग मार्जिन मिला हुआ था. अप्रैल-जून तिमाही में रिफाइनिंग मार्जिन छह साल में सबसे उंचा रहा है. जनवरी-मार्च की तिमाही में यह 10.1 डालर प्रति बैरल रहा था.

Advertisement
Advertisement