scorecardresearch
 

इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दी राहत, होम लोन लेना हुआ सस्‍ता

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए कर्ज पर  MCLR में बड़ी कटौती की है. 1 अगस्‍त से यूनियन बैंक से होम या ऑटो लोन लेना सस्ता हो जाएगा. 

Advertisement
X
होम लोन लेना हुआ सस्‍ता
होम लोन लेना हुआ सस्‍ता

अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. दरअसल, बैंक ने अलग-अलग अवधि के कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिग रेट्स यानी MCLR में कटौती की है.जून 2019 से अब तक यह बैंक द्वारा कर्ज दरों में की गई दूसरी कटौती है. नई कटौती 1 अगस्त से प्रभावी होगी. आसान भाषा में समझें तो 1 अगस्‍त से यूनियन बैंक से होम या ऑटो लोन लेना सस्ता हो जाएगा.  

कितनी मिली राहत  

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR में 0.20 फीसदी तक की कटौती की है. बैंक ने बयान में कहा कि एक साल की MCLR को 8.55 से घटाकर 8.50 फीसदी किया गया है. इसी तरह एक माह की MCLR को भी 8.30 से घटाकर 8.10 फीसदी किया गया है. वहीं तीन महीने और छह महीने की MCLR में 0.10 फीसदी की कटौती की गई है. बता दें कि ज्यादातर कर्ज मसलन खुदरा, वाहन और व्यक्तिगत कर्ज एक साल की MCLR के बेंचमार्क पर आधारित होते हैं.

Advertisement

जुलाई में ये है MCLR

ग्राहकों को फिर मिलेगी खुशखबरी

अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में अलग-अलग बैंकों से होम या ऑटो लोन लेने वाले ग्राहकों को फिर से खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल, इस बात की अधिक संभावना है कि आगामी 5 अगस्‍त से मॉनिटरिंग पॉलिसी की बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक बार फिर रेपो रेट में कटौती पर फैसला ले सकता है. अगर ऐसा होता है तो लगातार चौथी बार रेपो रेट में कटौती होगी.

इससे पहले तीन बार में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 0.75 फीसदी तक की कटौती कर चुकी है. वर्तमान में रेपो रेट 5.75 फीसदी पर है. रेपो रेट कम होने से बैंकों को आरबीआई से सस्ती फंडिंग मिलती है, इसलिए बैंक भी अब कम ब्याज दर पर होम लोन, कार लोन सहित अन्य लोन ऑफर दे पाते हैं.

Advertisement
Advertisement