scorecardresearch
 

ब्याज दरें बढ़ने से टूटा बाजार, सेंसेक्स 123 और निफ्टी 36 अंक गिरकर खुला

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरें बढ़ाए जाने का असर आज भी शेयर बाजार पर दिखा है. गुरुवार को बाजार कमजोर हुआ है. RIL के शेयरों ने भी गिरावट के साथ शुरुआत की है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है. बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं. इसका सीधा असर घरेलू बाजार पर पड़ा है.

गुरुवार को सेंसेक्स 123.20 अंक गिरकर 37,398.42 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी सूचकांक ने 35.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,310.60 के स्तर पर अपना कारोबार शुरू किया है.

शुरुआती कारोबार में तेल कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. फिलहाल ओएनजीसी, आईओसीएल, बीपीसीएल के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट जारी है.

RIL के शेयरों में भी गिरावट:

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन की शुरुआत कंपनी के शेयरों ने 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ की है.

Advertisement

रुपया हुआ मजबूत:

गुरुवार को रुपये ने मजबूत शुरुआत की है. एक डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपया 6 पैसे मजबूत हुआ है. यह 68.37 के स्तर पर खुला है.

बुधवार को यह 68.43 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था. बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोत्तरी करने के बाद रुपये में बढ़त देखने को मिली और यह मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा.

Advertisement
Advertisement