scorecardresearch
 

RBI ने GDP ग्रोथ रेट अनुमान घटाकर किया 7.4 प्रतिशत

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को 2015-16 के लिए सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का अपना अनुमान 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.4 प्रतिशत कर दिया और कहा कि वित्त वर्ष की शेष अवधि में इसमें तेजी आने की उम्मीद है.

Advertisement
X
RBI ने GDP ग्रोथ रेट अनुमान घटाकर किया 7.4 प्रतिशत
RBI ने GDP ग्रोथ रेट अनुमान घटाकर किया 7.4 प्रतिशत

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को 2015-16 के लिए सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का अपना अनुमान 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.4 प्रतिशत कर दिया और कहा कि वित्त वर्ष की शेष अवधि में इसमें तेजी आने की उम्मीद है.

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को हुई मौद्रिक नीति समीक्षा रिपोर्ट में कहा है कुल मिलाकर प्रमुख या अन्य परिस्थितियों से जुड़े संकेतकों, सर्वेक्षणों और मॉडल आधारित अनुमानों के आकलन के जरिए जीवीए वृद्धि का अनुमान 2015-16 के लिए अप्रैल की मौद्रिक नीति रिपोर्ट में जाहिर आकलन के मुकाबले घटाकर 7.4 प्रतिशत कर दिया गया है.

इसमें कहा गया है कि बेसिक मूल्यों पर वास्तविक सकल मूल्य वर्धन चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 7.6 प्रतिशत तक पहुंचने से पहले तीसरी तिमाही में करीब 7 प्रतिशत रहेगा. रिपोर्ट में हालांकि, कहा गया कि वित्त वर्ष के दौरान वास्तविक सकल मूल्यवृद्रि्धत वृद्धि धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है.

यह संभावित सामान्य मानसून और बाहरी मांग में कुछ सुधार से प्रेरित होगी लेकिन इसमें यह माना गया है कि नीतिगत पहलों के जरिए कोई ढांचागत बदलाव नहीं आयेगा और आपूर्ति मामले में कोई बड़ा झटका नहीं लगेगा.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement