scorecardresearch
 

रिजर्व बैंक के पास 557.75 टन, जनता के पास 20,000 टन सोना: सरकार

देश के केन्द्रीय बैंक के पास 557.75 टन सोना है, जबकि जनता के पास इससे कहीं अधिक 20,000 टन के करीब सोना है. सरकार की तरफ से संसद को मंगलवार को यह जानकारी दी गई.

Advertisement
X

देश के केन्द्रीय बैंक के पास 557.75 टन सोना है, जबकि जनता के पास इससे कहीं अधिक 20,000 टन के करीब सोना है. सरकार की तरफ से संसद को मंगलवार को यह जानकारी दी गई.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया, 'भारतीय रिजर्व बैंक के पास 557.75 टन सोना है, जबकि देश में जनता के पास कितना सोना है इसका आंकड़ा सरकार नहीं रखती है.' उन्होंने कहा, 'हालांकि, कुछ रिपोर्ट के अनुसार देश में 20,000 टन के करीब सोना जनता के पास है.'

सोने के आयात पर खर्च विदेशी मुद्रा के बारे में पूछे गए सवाल पर जेटली ने कहा, वर्ष 2014-15 में 34.41 अरब डालर सोना आयात में खर्च किए गए, जबकि 2013-14 में 28.70 अरब डालर और 2012-13 में 53.82 अरब डालर सोना आयात पर खर्च हुए.

उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 1999 में सरकार ने स्वर्ण जमा योजना शुरू की थी. इसका मकसद देश में बेकार रखे गए सोने को उपयोग में लाना था. भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है और हर वर्ष यहां करीब 800 से 900 टन सोने का आयात किया जाता है. रिजर्व बैंक द्वारा सोना आयात पर लागू 80:20 योजना को नवंबर 2014 में समाप्त कर दिये जाने के बाद सोने के आयात में धीरे-धीरे तेजी आने लगी है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement