बीते दिनों येस बैंक के प्रकरण के बाद देश के अलग-अलग बैंकों के ग्राहकों की बेचैनी बढ़ गई है. इस बीच, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोगों की चिंताएं दूर करने की कोशिश की है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में जमाकर्ताओं का पैसा बिल्कुल सुरक्षित है. इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ग्राहक घबराहट में बैंकों से पैसा न निकालें. आरबीआई गवर्नर ने कहा, ‘‘मैं इस बात को दोहराता हूं कि भारतीय बैंक प्रणाली सुरक्षित और मजबूत है.’’
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
शेयर भाव से कोई संबंध नहीं
आरबीआई गवर्नर के मुताबिक बैंक के शेयर भाव में कमी को उनमें जमा राशि की सुरक्षा से जोड़ना गलत धारणा पर आधारित है. शक्तिकांत दास का ये बयान ऐसे समय में आया है जब येस बैंक संकट और कोरोना वायरस महामारी के बाद बैंकों के शेयरों की कीमतें लगातार नीचे गिर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हाल में कोरोना वायरस को लेकर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आया है. इससे बैंकों के शेयर भाव पर भी असर पड़ा है. इस वजह से कुछ लोगों ने घबराकर निजी बैंकों से जमा निकासी की है. शेयर की कीमत से जमा की सुरक्षा को जोड़ना गलत धारणा पर आधारित है. ’’
आरबीआई को क्यों कहना पड़ा?
दरअसल, महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों ने सभी विभागों से निजी क्षेत्र के बैंकों से पैसा निकालने को कहा है. आरबीआई के ऐसा नहीं करने को लेकर पत्र भेजने के बावजूद पैसा हटाने के आदेश दिये गए. येस बैंक पर रोक लगने से पहले वहां से बड़ी मात्रा में पैसे निकाले गए लेकिन 18 मार्च को पाबंदी हटने के बाद से स्थिति सामान्य है.
ये पढ़ें—इस बार नहीं कटेगी आपके लोन की EMI? यहां जानें अपने 8 सवालों के जवाब
बता दें कि बीते दिनों आरबीआई ने वित्तीय अनियमितता की वजह से येस बैंक पर पाबंदी लगा दी थी. ये पाबंदी 1 महीने के लिए थी लेकिन इससे पहले 18 मार्च को शाम 6 बजे राहत दे दी गई. इसके साथ ही आरबीआई ने येस बैंक के बोर्ड को भी भंग कर दिया था.