scorecardresearch
 

पिता की तरह राजीव बजाज ने दिखाए तेवर, राहुल गांधी से बोले- सच बोलने से नहीं डरता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ संवाद में बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने लॉकडाउन और सरकारी प्रयासों पर खुलकर अपनी राय रखी और कहा कि वे सच बोलने से नहीं डरते. राजीव बजाज के पिता राहुल बजाज भी कई मौकों पर तीखे सवालों से सरकारों को घेरते रहे हैं.

Advertisement
X
राजीव बजाज ने की खरी बात (फाइल फोटो: Getty Images)
राजीव बजाज ने की खरी बात (फाइल फोटो: Getty Images)

  • बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज की राहुल से बात
  • दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण मसलों पर खुलकर चर्चा
  • राजीव बजाज ने कहा कि वे जोखिम लेने से नहीं डरते

अपने पिता राहुल बजाज की तरह बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज भी खुलकर 'सच बोलने' के रास्ते पर चल पड़े हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ संवाद में उन्होंने लॉकडाउन और सरकारी प्रयासों पर खुलकर अपनी राय रखी और कहा कि वे सच बोलने से नहीं डरते.

उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति के रूप में हम बहुत खुले हैं. हमारा देश खुलापन वाला देश है, इसे हमे खत्म नहीं करना होगा चाहे सरकार के लिए हो या कारोबार के लिहाज से.' गौरतलब है कि राजीव बजाज के पिता राहुल बजाज भी कई मौकों पर तीखे सवालों से सरकारों को घेरते रहे हैं. कॉरपोरेट जगत में वह तीखे सवाल करने के लिए मशहूर हैं, जबकि आमतौर पर कॉरपोरेट-इंडस्ट्री के लोग सरकार से सवाल नहीं कर पाते.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना संकट के बीच चरमराती दिख रही अर्थव्यवस्था के मसले पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं, इस बीच राहुल एक्सपर्ट्स से भी बात कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स से चर्चा करने की इसी कड़ी में राहुल गांधी ने आज बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज से बात की.

इस दौरान राजीव बजाज ने कहा कि लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को बहुत गहरी चोट पहुंची है और लोगों में इसको लेकर काफी डर बना हुआ है. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि अब जब स्थिति बिगड़ गई है तो केंद्र ने राज्यों को उनके हाल पर छोड़ दिया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

राहुल से बात पर लोगों ने डराया!

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सहिष्णुता कम हुई है. राहुल गांधी ने कहा कि जब मैंने एक व्यक्ति से कहा कि मैं आपसे बात करने जा रहा हूं तो उसने कहा कि बंदे में दम है. इस पर राजीव ने कहा कि मैंने भी किसी को बताया कि मैं राहुल गांधी से बात करने जा रहा हूं तो उसने कहा, 'मत करो ऐसा आपको परेशानी हो सकती है.' उन्होंने कहा कि मैंने सारी बातें कई मीडिया चैनलों पर कही है. अब गलती है तो यह हो चुकी है. क्या हम राहुल गांधी से बिजनेस, लॉकडाउन, अर्थव्यवस्था, मोटरसाइकिलों पर भी बात नहीं कर सकते. फिर उस व्यक्ति ने कहा कि आप जोखिम क्यों लेना चाहते हैं?'

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि क्या कारोबार के लिए डर का माहौल है? तो राजीव ने कहा कि उत्साह नहीं हो तो कोई भी निवेश नहीं करता.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

किस बात से डरते हैं लोग

सवाल यह है कि डर किस बात का है? इस पर राजीव बजाज ने कहा कि हो सकता है कि लोगों को कुछ छिपाने का डर हो. सहिष्णुता और संवदेनशीलता के मामले में मैं कहूंगा कि हमें बहुत कुछ सुधारने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement