scorecardresearch
 

छापों में अब तक 1.20 लाख टन दाल जब्त, दालों के भाव अब भी ऊंचे

दालों की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है. देश भर में जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई में अब तक 1.20 लाख टन दाल-दलहन जब्त करने से दाल की कीमतें नरम भी हुई हैं.

Advertisement
X
अभी भी महंगी बनी हुई है दाल
अभी भी महंगी बनी हुई है दाल

दालों की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है. देश भर में जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई में अब तक 1.20 लाख टन दाल-दलहन जब्त करने से दाल की कीमतें नरम भी हुई हैं.

इसके बावजूद वे अब भी महंगी बनी हुई हैं. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोलकाता में तुअर दाल की खुदरा कीमत 188 रुपये से घटकर 168 रुपये किलो पर आ गई है जबकि दिल्ली में कीमत पांच रुपये घटकर 172 रुपये किलो चल रही है.

मुंबई और चेन्नई में तुअर दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिससे वहां भाव 173 रुपये प्रति किलो है . सरकार ने कहा कि दाल के खुदरा और थोक भाव घट रहे हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement