scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री खुद देख रहे हैं पॉस्को परियोजना: आनंद शर्मा

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने सोमवार को कहा कि भारत ओडिशा में दक्षिण कोरिया की कंपनी पॉस्को की 12 अरब डॉलर की प्रस्तावित इस्पात संयंत्र परियोजना को मंजूरी मिलने में हो रही देरी को लेकर चिंतित है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खुद अब इस मामले को देख रहे हैं.

Advertisement
X
आनंद शर्मा
आनंद शर्मा

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने सोमवार को कहा कि भारत ओडिशा में दक्षिण कोरिया की कंपनी पॉस्को की 12 अरब डॉलर की प्रस्तावित इस्पात संयंत्र परियोजना को मंजूरी मिलने में हो रही देरी को लेकर चिंतित है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खुद अब इस मामले को देख रहे हैं.

दक्षिण कोरिया के ज्ञान अर्थव्यवस्था मंत्री सुकवू होंग के साथ द्विपक्षीय मुलाकात में शर्मा ने परियोजना की समीक्षा करने का वादा किया.

शर्मा ने कहा, 'हम देरी को लेकर चिंतित हैं और इसकी समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री खुद इस मामले को देख रहे हैं.'

शर्मा ने कहा कि पॉस्को का प्रस्तावित निवेश देश में अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश होगा और सरकार देरी को लेकर चिंतित है.

प्रस्तावित परियोजना के लिए पॉस्को ने 2005 में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया था. स्थानीय लोगों के विरोध और नियामकीय बाधा के कारण इस परियोजना पर काम आगे नहीं बढ़ पाया है.

द्विपक्षीय मुलाकात में सुकवू ने परियोजना को मंजूरी मिलने में हो रही देरी का मुद्दा उठाया था. मंत्रियों की बंद कमरे में हुई बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'कोरियाई पक्ष ने पॉस्को परियोजना को मंजूरी में देरी का मामला उठाया और दोनों देशों के आर्थिक संबंध मजबूत करने में इस परियोजना के महत्व की ओर इशारा किया.'

Advertisement

सुकवू ने भारत से विश्व व्यापार संघ के महानिदेशक पद के लिए दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्री ताएहो बार्क की दावेदारी के लिए समर्थन भी मांगा.

विश्व व्यापार संघ के वर्तमान महानिदेशक पास्कल लेमी का कार्यकाल इस साल 31 अगस्त को समाप्त होने वाला है और दक्षिण कोरिया ने इस पद के लिए अपनी ओर से बार्क को नामित किया है.

Advertisement
Advertisement