प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में चौथे 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' को संबोधित किया. उन्होंने उद्योगपतियों से 'मेक इन इंडिया' अभियान से जुड़ने की अपील की. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य ने खूब तरक्की की है. प्रधानमंत्री ने एक कदम आगे बढ़कर यहां तक कहा कि विकास के मामले में मध्य प्रदेश ने पूरे देश को राह दिखाई है.
I congratulate MP, Indore, @ChouhanShivraj and his entire team: PM @narendramodi at Investors Summit in Indore
— PMO India (@PMOIndia) October 9, 2014
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास के लिए राज्य और केंद्र मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा, 'विकास के लिए राज्य पास-पास नहीं, साथ-साथ काम करें. हमारी पहली प्राथमिकता रोजगार उपलब्ध कराना है.'
PM gave a call 'Make in India'. It is a Mantra for us in Madhya Pradesh: MP CM @ChouhanShivraj at Investors Summit, Indore @makeinindia_
— PMO India (@PMOIndia) October 9, 2014
I and MP will play our role in India's growth story. MP has achieved 11% growth in the past and will only continue to grow further. #GIS2014
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 9, 2014
तीन दिनों तक चलने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने उद्घाटन किया था. समिट का पहला दिन छोटे और मझौले उद्योगों के लिए हैं. समिट में कुल 38 सत्र होंगे. बताया जा रहा है कि इसमें दुनिया भर से 4000 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
समिट में रिलायंस समूह के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, एडीएजी के मुखिया अनिल अंबानी, आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा के सायरस मिस्त्री, नोएल टाटा, एस्सार ग्रुप के शशि रुइया, फोर्स मोटर्स के अभय फिरौदिया, भारत फोर्ज के बाबा कल्याणी, फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियाणी, गोदरेज के आदि गोदरेज, रेमंड के गौतम सिंघानिया समेत कई दिग्गज उद्योगति शामिल हो रहे हैं.