scorecardresearch
 

पीएम मोदी को सुनेंगे 70 से भी ज्यादा वर्ल्ड लीडर्स, विश्वभर में गूंजेगी आवाज

स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे विश्व आर्थ‍िक मंच  (WEF) पर मंगलवार भारत के लिए बड़ा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के भाषण से WEF की 48वीं बैठक की शुरुआत होगी.

Advertisement
X
पीएम मोदी 3.45 के करीब दावोस में बैठक को संबोध‍ित करेंगे (FILE PHOTO)
पीएम मोदी 3.45 के करीब दावोस में बैठक को संबोध‍ित करेंगे (FILE PHOTO)

स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थ‍िक मंच  (WEF) के स्टेज पर पहली बार पीएम मोदी की आवाज गूंजेगी. मंगलवार को उनके भाषण से 48वीं बैठक की शुरुआत होगी. पीएम मोदी दोपहर 3.45 बजे जब सभा को संबोधित करेंगे, तब उन्हें दुन‍िया के 70 से भी ज्यादा वर्ल्ड लीडर्स सुनेंगे. इसके साथ ही अमेरिका समेत पूरी दुनिया की नजर उनके संबोधन पर है.

मोदी यहां दुनिया के सामने भारतीय अर्थव्यवस्था, यहां निवेश और अपनी नीतियों के बारे में बताएंगे. उनके भाषण के मुख्य बिंदु में न्यू इंडिया, मेक इन इंडिया शामिल हो सकते हैं. इस दौरान WEF में वर्ल्ड लीडर्स के साथ ही दुनियाभर से यहां जमा हुए कारोबारी और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक जैसी संस्थाओं के प्रमुख भी उनके संबोधन को सुनेंगे.

इन वर्ल्ड लीडर्स की है मोदी पर नजर

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा इस बैठक में कई देशों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं. इस सम्मेलन में न सिर्फ अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे विकसि‍त देशों के लोग शामिल हो रहे हैं, बल्क‍ि दक्ष‍िण अफ्रीका और कई अफ्रीकी देशों के प्रमुख भी इस बैठक में पहुंचे हैं. इस बैठक में दुनियाभर से 340 से ज्यादा राजनीतिक नेता शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें से कुछ प्रमुख नाम ये हैं :   

- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

- ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे

- जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल

- कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

- फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रोन

- ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर

- पेरू के प्रधानमंत्री मर्सडीज एरोज      

अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की ये हस्त‍ियां भी होंगी मौजूद

WEF में पीएम मोदी दुनिया को ये बताने के लिए पहुंचे हैं कि भारत का मतलब बिजनेस है. इस दौरान उनकी कोश‍िश दुनियाभर के अलग-अलग देशों से स्वदेश निवेश लाना होगा. इस दौरान वह अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सरकार के रिफॉर्म्स को लेकर बात करेंगे. उन्हें सुनने वालों में दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के प्रमुख अध‍िकारी शामिल रहेंगे.

- आईबीएम कॉरपोरेशन के गिन्नी रोमेट

- यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर न्यूक्ल‍ियर रिसर्च (CERN) के फैबियोला गियोनोटी

- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की क्र‍िस्ट‍ियन लेगार्ड

Advertisement

- डब्लूपीपी के सर मार्टिन सॉरेल

- संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस

- विश्व बैंक के जिम योंग किम

- वीजा कॉरपोरेशन के सीईओ एल्फ्रेड केली जूनियर

- डब्लूटीओ के डायरेक्टर जनरल रॉबर्ट अजवेदो

ये कारोबारी भी हैं शामिल

दुनियाभर से आए कारोबारियों के अलावा इस बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी, आईसीआईसीआई बैंक की चेयरमैन चंदा कोचर और कोटक बैंक के प्रमुख उदय कोटक समेत करीब भारत के 100 से ज्यादा प्रमुख कंपनियों के सीईओ शामिल हो रहे हैं. इस तरह WEF का मंच विदेशी कंपनियों को लुभाने के साथ भारतीय कारोबारियों तक ही अपना संदेश पहुंचाने का एक मौका है.  

वर्ल्ड लीडर्स हैं पीएम मोदी से खुश

भारतीय समयानुसार करीब 3.45 बजे पर जब पीएम मोदी विश्व आर्थ‍िक मंच की इस बैठक की शुरुआत अपने संबोधन से करेंगे, तो पूरी दुनिया की निगाहें उन पर टिकी रहेंगी.  WEF अध्यक्ष बोर्गे ब्रेंड के मुताबिक बैठक में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां पहुंचने से बहुत खुश हैं. विशेष तौर पर भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और देश में शुरू किए गए अहम सुधारों के मद्देनजर सभी प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को सुनना चाहते हैं.  

पीएम मोदी के संबोधन का है सबको इंतजार

Advertisement

इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ब्रेंड ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री के भारत और दुनिया को लेकर मिशन के बारे में सुनने के लिए उत्सुक हैं. ये हमारे लिए महत्वपूर्ण दौरा है.’ब्रेंड के मुताबिक भारत की प्रगति अधिक समावेशी होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘प्रगति सतत हो और अधिक रोजगार पैदा करने वाली हो. भारतीय सुधारों को लेकर मुझे कौतूहल है लेकिन साथ ही मुझे इंतजार है कि मोदी कैसे समावेशी प्रगति को लेकर अपने विचार साझा करते हैं.’

बता दें कि विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की वार्षिक बैठक का आयोजन दावोस में हुआ है. इस बैठक में भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 6 कैबिनेट मंत्री, 2 मुख्यमंत्री और 100 से भी ज्यादा सीईओ शिरकत कर रहे हैं.

WEF क्या है ?

विश्व आर्थिक मंच गैर-लाभकारी अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जो सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिए व्यापार, राजनीति, शिक्षा और समाज के अग्रणी लोगों को एक साथ ला कर दुनिया की स्थिति में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसका मुख्यालय जिनेवा में है. साथ ही यह संस्था विश्व के प्रमुख व्यावसायिक, अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक नेताओं, विशिष्ट बुद्धिजीवियों और पत्रकारों के लिए वैश्विक मुद्दों पर चर्चा का एक महत्त्वपूर्ण मंच उपलब्ध कराती है.

Advertisement
Advertisement