कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने पांच करोड़ खाताधारकों के लिए मंगलवार, 26 अगस्त को नई ब्याज दरों की घोषणा करेगा. इसके लिए केंद्रीय ट्रस्टियों की बैठक होगी जिसमें 2014-15 वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर निर्धारित की जाएगी.
संगठन ने 2013-14 में इस फंड पर 8.75 फीसदी की दर से ब्याज दिया था. उसके पहले वर्ष में यह दर 8.50 फीसदी थी. सोमवार को इस बारे में उसके सलाहकार बोर्ड की एक बैठक होगी जिसमें मंगलवार की बैठक की रूपरेखा तय होगी.
ट्रस्टियों की समिति के अध्यक्ष केन्द्रीय श्रम मंत्री होते हैं और श्रम सचिव वगैरह इसके सदस्य होते हैं. इसमें यूनियन तथा कर्मचारियों के प्रतिनिधि भी भाग लेते हैं. मंगलवार की बैठक में फंड के धन को सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश करने पर भी चर्चा होगी. इसमें नए फंड मैनेजर रखने पर भी बातचीत होगी.
समझा जाता है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं है और यह शायद उसी स्तर पर रहे.