महंगाई की मार के बीच पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में गिरावट के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल सस्ता करने का फैसला किया गया है. नए दाम 15 मार्च की आधी रात से ही लागू हो जांएगे.
देखिए ग्राहकों को कैसे चूना लगाते हैं पेट्रोल के लुटेरे
अलग-अलग कर ढांचा होने के कारण राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर होता है. डीजल और पेट्रोल की कीमतों में पिछली बार पुनरीक्षण इसी साल 18 जनवरी को किया गया था.
हाल ही में 1 मार्च को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 1.4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. एक मार्च को तेल कंपनियों ने 15 दिन में दूसरी बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया था.