पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल जहां 28 पैसे प्रति लीटर दिल्ली में महंगा हुआ है. वहीं, डीजल में भी 22 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 81.28 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं, मुंबई में इसके लिए आपको 88.67 रुपये प्रति लीटर आज के दिन देने होंगे.
दूसरी तरफ, डीजल की बात करें तो इसमें बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में एक लीटर डीजल 73.30 रुपये प्रति लीटर का हो गया है. मुंबई में इसकी खातिर आपको 77.82 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.
दिल्ली में फिलहाल ईंधन सभी मेट्रो शहरों के मुकाबले काफी सस्ता है. क्योंकि यहां पर वसूला जाने वाला वैट काफी कम है. दूसरी तरफ, मुंबई में सबसे ज्यादा वैट वसूला जाता है.
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते आम आदमी परेशान हो गया है. लगातार उसकी जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है.
Petrol and diesel prices in Mumbai are Rs 88.67/litre and Rs 77.82/litre respectively, locals say, "Don't know what the government is doing? It should reduce fuel prices. Achhe din kab aayenge?" pic.twitter.com/zCSIVQdxCF
— ANI (@ANI) September 14, 2018