महंगाई की मार झेल रही देश की आम जनता के लिए एक राहत की खबर है. बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य 37.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम कर दिया गया है.
अभी उपभोक्ता को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 942 रुपये चुकाने पड़ते हैं लेकिन अब उसे प्रति सिलेंडर के लिए 904.50 रुपये देने होंगे.
अभी प्रत्येक उपभोक्ता को सालाना 9 सब्सिडी वाले सिलेंडर मिलते हैं. प्रति सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को 410 रुपये अदा करते पड़ते हैं. बताया जा रहा है कि सब्सिडी वाले दामों पर प्रति सिलेंडर बेचने पर तेल कंपनियों को 439 रुपये का घाटा होता है.
सिलेंडर पर ये राहत देने के साथ-साथ तेल कंपनियों ने एक झटका भी दिया है. थोक खरीदारों के लिए डीजल का दाम करीब एक रुपये बढ़ा दिया गया है.