scorecardresearch
 

नोएडा होम्स एक्सपोः किरायेदार से सीधे मकान मालिक बनने का मौका

प्रतीक ग्रुप के चेयरमैन प्रशांत तिवारी के मुताबिक ऐसा पहली बार हैं जब घर खरीदने वालों के लिए रेडी टू मूव घरों का एक्सपो आयोजित किया जा रहा हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

जेएलएल और मेल टुडे की पहल से दो दिवसीय नोएडा होम्स एक्सपो शनिवार को शुरू हुआ. रेडिशन ब्लू नोएडा में चल रहे इस एक्सपो में आपको रेडी टू मूव घर खरीदने का एक सुनहरा मौका है. साथ ही पजेशन से परेशान घर खरीदने वालों को किराए और मासिक किस्त से छुटकारा मिल सकता है.

इस एक्सपो में सभी बड़े और विश्वसनीय बिल्डर्स एक छत के नीचे मौजूद हैं. प्रतीक ग्रुप के चेयरमैन प्रशांत तिवारी के मुताबिक ऐसा पहली बार हैं जब घर खरीदने वालों के लिए रेडी टू मूव घरों का एक्सपो आयोजित किया जा रहा हैं. ये इसीलिए हैं ताकि घर खरीदने वालों को परेशान हुए बिना अपने सपनों का घर मिल जाये.

एक्सपो में आने वाले लोगों को बने बनाये घर के अलावा फ्री एयर कंडीशनर, फ्री मॉड्यूलर किचन और फ्री दुबई ट्रिप जैसे आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं. इसके अलावा इस एक्सपो में अलग-अलग बिल्डर्स भी अपने अपने आकर्षक डील्स लोगों को ऑफर कर रहे हैं. इस एक्सपो में सिक्का, ऐस ग्रुप, समृद्धि ग्रुप, एटीएस, सनवर्ल्ड, प्रतीक और एग्जॉटिका जैसे बड़े ग्रुप के लिए आपको जगह जगह भटकने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

एक्सपो में सभी बिल्डर्स अपने-अपने ऑफर्स के साथ आपको मकान मालिक बनाने के लिए तैयार हैं. नोएडा होम्स एक्सपो 17 से 18 जून तक सेक्टर-18 रेडिशन ब्लू होटल में चलेगा.

Advertisement
Advertisement