scorecardresearch
 

इनकम टैक्स रिटर्न: डिजिटल सिग्नेचर के लिए सीबीडीटी ने बनाया नया सॉफ्टवेयर

सीबीडीटी ने करदाताओं की डिजिटल सिग्नेचर वाले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है.

Advertisement
X
डिजिटल सिग्नेचर के लिए तैयार हुआ नया सॉफ्टवेयर
डिजिटल सिग्नेचर के लिए तैयार हुआ नया सॉफ्टवेयर

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं की शिकायतों के बाद एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिसे इस्तेमाल करना आसान है. करदाताओं ने डिजिटल सिग्नेचर वाले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में आ रही दिक्कतों की शिकायत की थी. करदाताओं का कहना था कि अपने इनकम टैक्स रिटर्न अपलोड करते समय उन्हें डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के इस्तेमाल में दिक्कत होती है.

इस वजह से हो रही थी दिक्कतें
सीबीडीटी ने कहा है, 'यह दिक्कत ब्राउजर के नए वर्जन और उनके सुरक्षा संबंधी प्लग इन व्यवस्था के कारण है. इन दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए और डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) सहित इनकम टैक्स रिटर्न अपलोड करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक नई सॉफ्टवेयर इकाई विकसित की गई है, जिसे करदाता के कंप्यूटर पर डाउनलोड करना होगा.

ई-फाइलिंग में 27.22 प्रतिशत का इजाफा
डीएससी के इस्तेमाल के लिए इसका उपयोग करना होगा. गौरतलब है कि भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां डिजिटल सिग्नेचर कानून है. मौजूदा वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में आईटीआर की ई-फाइलिंग में 27.22 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement