scorecardresearch
 

अब नए iPhone के लिए हो जाइये तैयार!

एप्‍पल अपने सबसे मशहूर मोबाइल फोन iPhone का नया मॉडल जुलाई-अगस्‍त तक लांच करने जा रहा है. अमेरिका के वॉल स्‍ट्रीट जर्नल के मुताबिक अगली गर्मी में आईफोन का नया मॉडल लांच हो सकता है.

Advertisement
X

एप्‍पल अपने सबसे मशहूर मोबाइल फोन iPhone का नया मॉडल जुलाई-अगस्‍त तक लांच करने जा रहा है. अमेरिका के वॉल स्‍ट्रीट जर्नल के मुताबिक अगली गर्मी में आईफोन का नया मॉडल लांच हो सकता है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक विकासशील देशों को ध्‍यान में रखकर एप्‍पल आईफोन का सस्‍ता वर्जन भी लांच करने की सोच रहा है. रिपोर्ट उस शख्‍स के हवाले से लिखी गई है जो इस फोन के प्रोडक्‍शन पर काम कर रहा है.

कंपनी को नजदीक से जानने वाले विश्‍लेषकों के अनुसार यह खबर सही हो सकती है, क्योंकि एप्पल हमेशा इसी समय अपने फोन लांच करता रहा है. भारत में आईफोन 5 की कीमत 45 हजार 500 रुपये से शुरू होती है. हालांकि आईफोन के पुराने मॉडलों का प्रोडक्‍शन अभी भी चल रहा है, बावजूद इसके कि वह बाजार में उसको टक्‍कर देने वाले उन स्‍मार्टफोन से महंगा है, जो गूगल के एंड्राऍड पर चलते है.

एप्‍पल अपने आने वाले प्रोडक्‍ट पर पहले कभी बयान नहीं देता है. कंपनी का हमेशा से यह मानना रहा है कि हम उपभोक्‍ताओं को अच्‍छी से अच्‍छी चीज दें, ना कि सस्‍ती और काम चलाऊ चीज.

Advertisement

एप्‍पल के अब तक जो फोन बाजार में लांच हो चुके हैं, उनके मॉडल के नाम हैं- iPhone, iPhone 3G, iPhone 3GS, iPhone 4, iPhone 4S, iPhone 5. शुरू के तीन मॉडलों को कंपनी ने बनाना अब बंद कर दिया है.

Advertisement
Advertisement