देश की वित्तीय राजधानी बई भारत में सबसे महंगा शहर बना हुआ है और इसे डलास, फ्रैंकफर्ट और वैंकुवर से भी उपर रखा गया है. मर्सर के कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे 2015 के मुताबिक, रहने के लिहाज से अंगोला की राजधानी लुआंडा को लगातार तीसरे साल दुनिया का सबसे महंगा शहर बताया गया है.
सर्वेक्षण के मुताबिक, भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई 74वें पायदान पर है. तेज आर्थिक वृद्धि, मुद्रास्फीति एवं सेवा विस्तार के चलते इसकी रैंकिंग 66 पायदान चढ़ गई है. वहीं रैंकिंग में डलास 77वें, म्यूनिख 87वें, लक्जमबर्ग 94वें, फ्रैंकफर्ट 98वें और वैंकुवर 119वें पायदान पर है.
देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर मुंबई के बाद नयी दिल्ली 132वें और चेन्नई 157वें पायदान पर है. वहीं बेंगलूरू 183वें और कोलकाता 193वें पायदान पर है. सर्वेक्षण में पांच महाद्वीपों के 207 शहरों को शामिल किया गया है. शीर्ष 10 सबसे महंगे शहरों में एशियाई शहरों का दबदबा है.