नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इन दिनों 'मोदी' राखी की धूम मची हुई है. रक्षाबंधन का त्योहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे इसकी खरीदारी बढ़ रही है.
रक्षाबंधन पर इस बार भाइयों की कलाई पर सजने वाली राखियों में मोदी राखी बहनों को खासा पसंद आ रही है. इन राखियों को बाँधने वाली बहने अपने भाइयों में मोदी की छवि देख रही हैं और अपने भाइयों को राखी बांधकर मोदी जैसा बनने का आशीर्वाद दे रही हैं.
गौरतलब है कि राखी का त्योहार आते ही वाराणसी में राखी का बाजार शबाब पर होता है क्योंकि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है इसलिये राखी के त्योहार पर मोदी राखियों की विशेष मांग है. राखी खरीदने आने वाली हर बहन मोदी राखियों की मांग कर रही है.