scorecardresearch
 

अब अगस्त तक PF रकम डालेगी सरकार, 80 लाख कर्मचारियों को फायदा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट की वजह से जूझ रहे निम्न आय वर्ग के कर्मचारियों को तीन महीने तक मिलने वाली PF राहत को बढ़ाकर 6 महीने तक के लिए कर दिया है. कर्मचारियों के लिए यह एक बड़ी राहत है.

Advertisement
X
15 हजार से कम सैलरी वालों को बड़ी राहत
15 हजार से कम सैलरी वालों को बड़ी राहत

  • 15 हजार से कम सैलरी वाले कर्मचारियों को मिल रहा है फायदा
  • मार्च से कर्मचारियों के पीएफ खाते में रकम डाल रही है सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट की वजह से जूझ रहे निम्न आय वर्ग के कर्मचारियों को तीन महीने तक मिलने वाली PF राहत को बढ़ाकर 6 महीने तक के लिए कर दिया है. उन्होंने कहा कि इसके सपोर्ट के लिए 2500 करोड़ रुपए आवंटित किए जा रहे हैं.

दरअसल, पीएम मोदी के ऐलान के बाद बुधवार को वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने तीन महीने तक 15 हजार से कम सैलरी वाले कर्मचारियों के खाते में इंप्लाई और इंप्लायर का हिस्सा डाल चुकी है और अब आगे तीन महीने तक और यह राहत सरकार कर्मचारियों को देगी.

अगस्त तक PF जमा करेगी सरकार

वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार के इस कदम से करीब 80 लाख कर्मचारियों को फायदा हुआ है. केंद्र सरकार मार्च से कंपनी और कर्मचारियों की तरफ से 12 फीसदी + 12 फीसदी की रकम EPFO में अपनी तरफ से जमा कर रही है. अब सरकार ने ऐलान किया है कि अगस्त तक ये राहत दी जाएगी. इससे 80 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 3.6 लाख से ज्यादा संस्थाओं को फायदा मिल रहा है.

Advertisement

इसे पढ़ें: निर्मला सीतारमण का ऐलान- बिना गारंटी MSME को देंगे 3 लाख करोड़ का लोन

किसे मिलेगा फायदा?

लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें हैं. सरकार की इस ऐलान का फायदा सिर्फ उन्हीं कंपनियों को मिलेगा, जिनके पास 100 से कम कर्मचारी हैं और 90 फीसदी कर्मचारी की सैलरी 15,000 रुपये से कम है. यानी 15 हजार से ज्यादा तनख्वाह पाने वालों को इसका फायदा नहीं मिलेगा.

अब हम आपको बताते हैं कि सरकार के इस कदम से 15 हजार रुपये तक कमाने वाले एक कर्मचारी को हर महीने कितनी बचत होगी. वैसे अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग तरीके से बेसिक सैलरी तय करती हैं.

Advertisement
Advertisement