scorecardresearch
 

आम से पटे बाजार पर बिक्री मंदी

गर्मी शुरू होते ही आम का मौसम भी आ गया है. बाजार में आम की अच्छी रेंज मौजूद है, लेकिन दुकानदारों की माने तो इस साल बिक्री पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कम है.

Advertisement
X

गर्मी शुरू होते ही आम का मौसम भी आ गया है. बाजार में आम की अच्छी रेंज मौजूद है, लेकिन दुकानदारों की माने तो इस साल बिक्री पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कम है. दरअसल ऊंची कीमतें और केमिकल से पके होने के कारण बिक्री मंदी है.

गर्मियां शुरू होते ही बाजार में रंगबिरंगे और रसीले आमों की खेप पहुंचने लगी है. दशहरी से लेकर अलफांसो तक की आमों की रेंज मौजूद है, जिनकी कीमत 40 रूपये प्रति किलो से लेकर 250 रूपये तक है. अच्छी क्वालिटी के आम के लिए आपको ज्यादा कीमत देनी पड़ेगी, लेकिन इस सीजन में खरीदारी ने जोर नहीं पकड़ा है.

दुकानदारों के मुताबिक मई का महीना शुरू होने के बावजूद इस बार बिक्री पिछले साल के मुताबिक कम है. इसकी वजह ज्यादा कीमत मानी जा रही है. दुकानदारों का मानना है कि आने वाले दिनों में आमों की कुछ और वैराइटीज पहुंचने वाली है, जिससे कीमतें गिर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement