scorecardresearch
 

श्रीकपिलातीर्थम में महाशिवरात्रि: नोटबंदी है तो क्या, भोले को शेयर चढ़ाएं

मंदिर का डीमैट अकाउन्ट नंबर 1601010000384828 है. इस सुविधा के साथ नोटबंदी के बाद भगवान शिव का यह तीर्थ देश का पहला मंदिर है जो कैशलेस होने की कगार में सबसे आगे है.

Advertisement
X
शिवरात्रि के मौके पर यहां कर सकते हैं शेयर्स का दान
शिवरात्रि के मौके पर यहां कर सकते हैं शेयर्स का दान

देश के दूसरे सबसे अमीर मंदिर तिरूमल (तिरुपति) बालाजी के मशहूर शिव मंदिर श्रीकपिलातीर्थम में श्रद्धालू अपने पास मौजूद किसी कंपनी के शेयर को दान कर सकते हैं. मंदिर का डीमैट अकाउन्ट नंबर 1601010000384828 है. इस सुविधा के साथ नोटबंदी के बाद भगवान शिव का यह तीर्थ देश का पहला मंदिर है जो कैशलेस होने की कगार में सबसे आगे है.

भारतीय शेयर बाजार में शेयरों की खरीद-फरोख्त करने के लिए डीमैट अकाउन्ट जरूरी होता है. मंदिर ट्रस्ट को चढ़ावे के रूप में रुपया, सोना, चांदी, और डॉलर समेत कई देशों की मुद्राएं मिलती है. इसके चलते ही 2015 में मंदिर प्रशाषन ने अपना डीमैट अकाउंट खुलवाया था, जिसके बाद दर्शनार्थी मंदिर को दान में अब कंपनी के शेयर्स के साथ-साथ सिक्योरिटीज भी दे सकते हैं.

गौरतलब है कि तिरूमल (तिरुपति) बालाजी विश्व की पहली संस्था है जिसने इस तरह की सुविधा अपने श्रद्धालुओं को दे रही है. मंदिर अधिकारियों के मुताबिक उनका डीमैट अकाउन्ट स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ खुला है. इससे पहले मंदिर ट्रस्ट ने ऑनलाइन दान और विदेशी मुद्रा में दान देने की सुविधा मुहैया कराई थी.

श्रीकपिलातीर्थम की कहानी
मंदिर की प्रचलित दंतकथा के मुताबिक मुनि कपिल ने अपनी कठोर तपस्या से भगवान शिव और मां पार्वती को प्रसन्न कर लिया था. और वरदान के रूप में स्वयं प्रभु शिव इस मंदिर में प्रकट हो गए थे.

Advertisement

मंदिर प्रशाषन के मुताबिक महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उसे लगभग 40-50 हजार श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इस भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशाषन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Advertisement
Advertisement