लग्जरी कार निर्माता कंपनी लैंबॉर्गिनी की नई कार हरकान अन्य देशों में उतारे जाने के एक हफ्ते के बाद ही भारत में उतार दी जा रही है. यह कार मूल रूप से स्पोर्ट्स कार है.
कंपनी ने जिनीवा कार शो में इस कार को प्रदर्शित किया था और भारत के खास शहरों में अब इसे लान्च किया जा रहा है, लेकिन इसकी तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. दरअसल, कंपनी इस कार को लाकर यहां के ग्राहकों के मन को टटोलना चाहती है. उसके बाद वह उनसे ऑर्डर लेना चाहती है.
लैंबॉर्गिनी हरकान में 602 बीएचपी 5.2 लीटर वी10 इंजिन है. यह फोर व्हील सेवेन स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स के साथ बनाई गई है.
अपने नाम के अनुरूप यह कार तूफानी रफ्तार से दौड़ सकती है. यह महज 3.2 सेंकेंडों में 0 से 100 किलोमीटर की गति पकड़ लेती है. इसकी अधिकतम रफ्तार 321 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह कार पहले मुंबई में प्रदर्शित होगी और उसके बाद दिल्ली में. ऑर्डर लेने के बाद ही इसकी सप्लाई होगी. इसकी एक्स शो रूम कीमत दिल्ली में 3.43 करोड़ रुपए होगी और इस पर अगर 8 प्रतिशत रोड टैक्स लगेगा तो इसकी कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो जाएगी.