जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने कश्मीर की 300 शाखाओं में से 149 में परिचालन फिर से शुरू कर दिया है. एटीएम नेटवर्क के ध्वस्त होने और लोगों को हो रही वित्तीय कठिनाइयों के बीच बैंक ने इन शाखाओं को फिर से शुरू किया है.
जम्मू एंड कश्मीर बैंक के चेयरमैन मुस्ताक अहमद ने एक बैठक में कहा कि 300 शाखाओं में से करीब 149 काम कर रहे हैं और अन्य बैंकों में कामकाज शुरू करने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू एंड कश्मीर बैंक की शाखाएं राजबाग, हुमहामा, रावलपोरा, सनतनगर में काम कर रही हैं.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को हुई बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने बैंक अधिकारियों को लोगों को मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने और बैंक शाखाओं को तेजी से परिचालन में लाने का निर्देश दिया.