घरेलू विमान सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन जेट एयरवेज ने अपने यात्री किरायों में भारी कमी का ऐलान किया है. कंपनी ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की. हालांकि ये एक प्रमोशनल स्कीम है जिसके तहत एयरलाइन ने घरेलू और विदेशी उड़ानों के किराए में करीब 50 फीसदी की कमी की है.
कंपनी के मुताबिक इस स्कीम के का फायदा उन ग्रहकों को मिलेगा जो 3 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच टिकट कटाएंगे. लेकिन कटाए गए टिकट की सीमा 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच रखी गई है. ये स्कीम इस समय सीमा में की गई यात्राओं पर ही लागू होगी.
इस साल कई विमान कंपनियों ने यात्रियों को लुभाने के लिए ऐसे स्कीम को लॉन्च किया है. ऐसे स्कीम जनवरी-मार्च और जुलाई-सितंबर के बीच की यात्राओं के लिए लाया जाता है. विमान कंपनियों का मानना है कि आमतौर पर इन महीनों में यात्रियों की संख्या में भारी कमी हो जाती है.