scorecardresearch
 

जेट एयरवेज के खिलाफ NCLT कोर्ट पहुंचे कर्जदाता, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

कर्ज में डूबी हुई एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज को एक और झटका लगा है. इस बार दो ऑपरेशनल क्रेडिटर्स ने कंपनी के खिलाफ दिवालिया अदालत में याचिका दायर की है.

Advertisement
X
जेट एयरवेज के खिलाफ NCLT कोर्ट पहुंचे कर्जदाता
जेट एयरवेज के खिलाफ NCLT कोर्ट पहुंचे कर्जदाता

करीब 2 महीने से अस्‍थायी तौर पर उड़ान सेवाएं बंद हो चुकी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. दरअसल, शमन वील्स प्राइवेट लिमिटेड और गग्गर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी के खिलाफ NCLT में दिवालिया याचिका दायर की है. ये दोनों कंपनियां अपना पैसा रिकवर करना चाहती हैं. अगर कोर्ट में इन्हें स्वीकार कर लिया जाता है तो जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले बैंक भी इस प्रक्रिया से जुड़ सकते हैं.

10 जून को होगी सुनवाई

बहरहाल, दोनों कंपनियों की याचिका पर एनसीएलटी की मुंबई बेंच 10 जून को सुनवाई करेगी. बता दें कि मुंबई की शमन व्हील्स नई और पुरानी पैसेंजर गाड़ियां और लॉरी, ट्रेलर, सेमी-ट्रेलर बेचती है. जबकि अहमदाबाद की गग्गर एंटरप्राइजेज जेट एयरवेज को पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की सप्लाई करती थी. इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक कई ऑपरेशनल क्रेडिटर्स ने जेट एयरवेज को इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) यानी दिवाला कानून के तहत नोटिस भेजे हैं, जब इन याचिकाओं पर सुनवाई शुरू होगी तो उसमें वे भी शामिल हो सकती हैं.

Advertisement

मुश्किलों के भंवर में जेट एयरवेज

कर्ज में डूबी जेट एयरवेज बीते कई महीनों से मुश्किलों के भंवर में है. जेट एयरवेज के लगभग सभी बड़े अधिकारी इस्‍तीफा दे चुके हैं. वहीं जेट एयरवेज के कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल पा रही है. हालात यह हैं कि कंपनी नतीजे घोषित करने की स्थिति में भी नहीं है. यही नहीं, बीते दो महीने से जेट एयरवेज की उड़ान सेवाएं भी बंद हैं. इस वजह से जेट एयरवेज के स्‍लॉट दूसरी एयरलाइन कंपनियों को दे दिया गया है. कंपनी के आर्थिक संकट का फायदा इंडिगो और स्‍पाइसजेट को मिल रहा है.बता दें कि जेट एयरवेज पर करीब 8500 करोड़ रुपये का कर्ज है.

Advertisement
Advertisement