शेयर और मुद्रा बाजारों में भारी गिरावट के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की समीक्षा की और सुधारों के एजेंडे को आगे बढ़ाने तथा अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया.
हमारी अर्थव्यवस्था स्थिर
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ने शेयर और मुद्रा बाजार की स्थिति की समीक्षा की. उनकी और मोदी की राय यह थी कि ‘ हमारी अर्थव्यवस्था स्थिर’ है, लेकिन अभी और बहुत कुछ करने की जरूरत है.
शेयर बाजार में गिरावट
प्रधानमंत्री के स्तर पर अर्थव्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा की वजह बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 1,624.51 अंक की जोरदार गिरावट थी. सेंसेक्स में गिरावट से निवेशकों की करीब सात लाख करोड़ रुपए की पूंजी एक झटके में समाप्त हो गई.
उठाने होंगे ठोस कदम
इसके अलावा रुपया भी 66.64 प्रति डॉलर के करीब 23 माह के निचले स्तर पर आ गया. जेटली ने कहा, ‘ प्रधानमंत्री की राय थी कि अपनी अर्थव्यवस्था को ज्यादा मजबूत करने के लिए हमें और कदम उठाने चाहिए.’
निवेशकों को आकर्षित करने के उपाय
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने जोड़ा कि रणनीति में कोई बदलाव नहीं होगा और निवेशकों को आकर्षित करने की पहल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के भागीदारों के साथ और बातचीत की जाएगी ताकि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उपाय किए जा सकें.
इनपुट - भाषा