scorecardresearch
 

महज अफवाह है दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी को बंद करने की बात, चेयरमैन ने किया इंकार

कोरोना की वजह से दिल्ली की आजादपुर मंदी बंद नहीं होगी. आजादपुर मंडी एपीएमसी-एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैन ने इस बारे में फैली खबरों को महज अफवाह बताया है. आजादपुर मंडी में एहतियात व सुरक्षा के उपाय अपनाए जा रहे हैं, लेकिन इस कारण से मंडी बंद नहीं होगी.

Advertisement
X
दिल्ली की आजादपुर मंडी को बंद करने की थी चर्चा
दिल्ली की आजादपुर मंडी को बंद करने की थी चर्चा

  • दिल्ली में थोक फल—सब्जियों की सबसे बड़ी मंडी है आजादपुर
  • कोरोना की वजह से इसके बंद हो जाने की अफवाह चल पड़ी
  • इससे फल—सब्जियों की किल्लत की लोगों में आशंका बन गई
  • मंडी के चेयरमैन ने ऐसी खबरों को महज अफवाह बताया है

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर देश की राजधानी स्थित आजादपुर मंडी में एहतियात व सुरक्षा के उपाय अपनाए जा रहे हैं, लेकिन इस कारण से मंडी बंद नहीं होगी. आजादपुर मंडी एपीएमसी-एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैन ने इस बारे में फैली खबरों को महज अफवाह बताया है.

क्या कहा चेयरमैन ने

इस तरह की अफवाह से दिल्ली के कई इलाकों में लोगों में यह आशंका बन गई थी कि फलों और सब्जियों की किल्लत हो सकती है और लोगों ने इनके स्टॉक जमा करने भी शुरू कर दिए थे.

Advertisement

आजादपुर मंडी चेयरमैन आदिल अहमद खान ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, 'मंडी में कारोबारियों को सैनिटाइजर्स बंटवाए गए हैं और हाथ धोने की जगह साबुन रखवा दिया गया है और मंडी में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है.'

खान ने कहा कि कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवायजरी का पालन किया जा रहा है, लेकिन मंडी बंद करने का कोई सवाल नहीं है.

इसे भी पढ़ें: एअर इंडिया ने किए लागत में कटौती के उपाय, पायलटों की कई सुविधाओं में कटौती

सरकार का निर्णय नहीं है

एपीएमसी के पूर्व चेयरमैन व ऑनियन मर्चेंट एसोएिशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आजादपुर मंडी के बंद होने की अफवाह फैलाई जा रही है, लेकिन मंडी बंद करने का फैसला न तो सरकार ने लिया और न ही कारोबारी इस संबंध में कोई विचार कर रहे हैं.

मार्केट में पर्याप्त फल—सब्जियां

उन्होंने कहा कि मंडी में फल और सब्जी पर्याप्त परिमाण में मौजूद है और ग्राहकी पर भी कोई असर नहीं है. खुदरा व्यापारी लगातार मंडी से फल और सब्जी उठा रहे हैं.

आजादपुर मंडी एपीएमसी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मंडी में फलों, सब्जियों व अन्य वस्तुओं की सप्लाई नियमित तौर पर हो रही है और अब तक इस पर कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा कि फल और सब्जी लोगों के दैनिक उपभोग की वस्तुएं हैं और ये आवश्यक वस्तुएं हैं जिनकी सप्लाई नहीं रोकी जा सकती है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अब रेटिंग एजेंसी S&P ने भी घटाया भारत का GDP ग्रोथ रेट अनुमान

बढ़ गई है सब्जियों की खपत

दिल्ली के एक खुदरा सब्जी कारोबारी ने बताया कि कोरोना वायरस के डर से लोगों ने नॉन-वेज खाना कम कर दिया है. ऐसे में दाल और सब्जियों पर ही लोग ज्यादा जोर देने लगे हैं. उन्होंने कहा कि सब्जियों की मांग बढ़ गई है और लोग पहले से ज्यादा सब्जी खरीदने लगे हैं.

Advertisement
Advertisement