scorecardresearch
 

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीधारकों को 275 करोड़ रुपये रिफंड करे

बीमा नियामक इरडा ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से कहा है कि वह अपने पॉलिसीधारकों को 275.29 करोड़ रुपये का रिफंड करे क्योंकि उनसे यह राशि नियमों का उल्लंघन कर इकट्ठी की है.

Advertisement
X

बीमा नियामक इरडा ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से कहा है कि वह अपने पॉलिसीधारकों को 275.29 करोड़ रुपये का रिफंड करे क्योंकि उनसे यह राशि नियमों का उल्लंघन कर इकट्ठी की है.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से यह राशि छह महीने में रिफंड करने को कहा गया है. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारतीय स्टेट बैंक तथा बीएनपी परिबा कार्डिफ का संयुक्त उद्यम है. इरडा ने कहा है कि यह राशि (2,75,29,48,437 रुपये) इन आदेशों के अनुसार रिफंड की जाएगी और शेयरधारकों के खातों में डाली जाएगी.

यह कार्रवाई तत्काल शुरू होनी चाहिए और छह महीने में पूरी कर ली जानी चाहिए. एक जांच में पाया गया कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस अपनी समूह बीमा नीति धनरक्षा प्लस लिमिटेड प्रीमियम पेइंग टर्म पर दूसरे साल का प्रीमियम पहले साल के प्रीमियम के साथ ले रही थी. इसी पर यह आदेश आया है.

Advertisement
Advertisement