scorecardresearch
 

बांस के पेड़ से मिलेगा 2 लाख लोगों को रोजगार, गडकरी ने बताया प्‍लान

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक राजमार्गों के किनारे बांस लगाकर 2 लाख लोगों को रोजगार दिया जा सकता है.

Advertisement
X
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

  • चीन से 4000 करोड़ की धूपबती लकड़ी का आयात करता है भारत
  • इस लकड़ी पर आयात शुल्क बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है

बेरोजगारी को लेकर विपक्ष की आलोचना झेल रही केंद्र की मोदी सरकार एक नई योजना पर काम कर रही है. इस योजना के तहत 2 लाख लोगों को रोजगार मिल सकता है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, '' सरकार का मुख्य मिशन रोजगार क्षमता का सृजन है. राजमार्गों सहित बुनियादी ढांचा क्षेत्र में रोजगार पैदा करने की व्यापक क्षमता है. ऐसे में पूर्वोत्तर राज्यों में राजमार्गों के साथ बांस के पेड़ लगाकर रोजगार के 2 लाख अवसरों का सृजन किया जा सकता है.'' 

इसके साथ ही गडकरी ने बताया, ‘‘वर्तमान में चीन से भारत 4,000 करोड़ रुपये की धूपबती की लकड़ी का आयात कर रहा है. सरकार ने हाल में इस पर आयात शुल्क बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया है. इस तरह का बांस अरुणाचल प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध है. मैंने आयातकों से कहा है कि वे इसकी खेती करें. राष्ट्रीय राजमार्गों के पास भी बांस की खेती हो सकती है. सिर्फ बांस से ही 2 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा सकता है.’’

Advertisement

फुटवियर क्लस्टर बनाने की योजना

इसके साथ ही गडकरी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास फुटवियर क्लस्टर बनाए जा सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि रोजगार और निर्यात की भारी संभावनाओं के साथ देश का फुटवियर उद्योग अर्थव्यवस्था के लिए मजबूत कड़ी है. ऐसे में इसे प्रमुख शहरों से दूर स्थापित करने की जरूरत है. हम इनमें से कुछ समूह राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास बना सकते हैं. दिल्ली-मुंबई राजमार्ग इसका एक आदर्श स्‍थान हो सकता है.

खादी को आकर्षक बनाने की जरूरत

एक अन्‍य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खादी को देश की युवा पीढ़ी के लिए आकर्षक बनाने की जरूरत पर जोर दिया. सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने खादी संस्थानों को बाजार के अनुसार डिजाइन विकसित करने की सुविधा देने के लिए देशभर में केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव किया है. गडकरी ने बताया , " हम एक योजना तैयार करेंगे कि कैसे हम खादी उत्पादों को लोकप्रिय बना सकते हैं. हम इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए सरकार की ओर से सभी प्रयास करेंगे."

Advertisement
Advertisement