scorecardresearch
 

आपने जो रेल टिकट किए रद्द, उससे रेलवे को हुई 13.94 अरब की कमाई

भारतीय रेलवे ने कैंसलेशन चार्ज के तौर पर 13.94 अरब रुपये वसूले. मध्य प्रदेश के आरटीआई एक्ट‍िव‍िस्ट चंद्रशेखर गौड़ ने सूचना के अध‍िकार के तहत यह जानकारी मांगी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)

भारतीय रेलवे से हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं. कई लोग काफी पहले ट‍िकट बुक कर लेते हैं, लेकिन कई बार उन्हें ऐन वक्त पर टिकट कैंसल करना पड़ता है. यही वक्त ही रेलवे को कमाई का मौका देता है.

सूचना के अध‍िकार के तहत मांगी गई जानकारी से पता चला है कि वित्त वर्ष 2017-2018 में आपके द्वारा कैंसल किए गए टिकट से रेलवे ने 13.94 अरब रुपये की कमाई की.

मध्य प्रदेश के रहने वाले चंद्रशेखर गौड़ जी ने यह आरटीआई डाली थी. उन्होंने बताया कि रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) के एक अफसर से आरटीआई के तहत दायर अपील पर यह जानकारी मिली है.

आरटीआई के तहत दिए गए जवाब में यह भी बताया गया है कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान चार्ट बनने के बाद भी प्रतीक्षा सूची में रह गए यात्र‍ियों के टिकटों के निरस्त होने पर वसूले गए शुल्क से रेलवे ने 88.55 करोड़ रुपये की कमाई की.

Advertisement

बता दें कि रेलवे लगातार अपनी आय बढ़ाने के लिए नये-नये उपक्रम शुरू कर रहा है. इसके साथ ही वह आम लोगों की खातिर रेलवे से सफर को आसान बनाने के लिए लगातार नई-नई सुविधाएं ला रहा है. पिछले दो महीनों के भीतर रेलवे ने तीन नये ऐप जारी किए हैं.

इसमें रेल मदद और यूटीसी ऐप के अलावा 'Menu on rail' ऐप लाया गया है. रेल मदद के जरिये आप सफर के दौरान अपनी श‍िकायतों को रेलवे के सामने रख सकते हैं. वहीं, यूटीसी ऐप के जरिये आप अनारक्ष‍ित टिकट बुक कर सकते हैं. 'फूड ऑन रेल' के जरिये आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं.   

Advertisement
Advertisement