scorecardresearch
 

तीव्र आर्थिक वृद्धि चाहिए तो बाजार खोले भारत: जर्मनी

जर्मनी ने रविवार को कहा कि अगर भारत मजबूत आर्थिक वृद्धि चाहता है तो उसे अन्य देशों के लिए और बाजार खोलना होगा. हालांकि यूरोपीय देश ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ब्रिटेन की तरह संबंधों में सुधार को लेकर कोई स्पष्ट बात नहीं कही.

Advertisement
X

जर्मनी ने रविवार को कहा कि अगर भारत मजबूत आर्थिक वृद्धि चाहता है तो उसे अन्य देशों के लिए और बाजार खोलना होगा. हालांकि यूरोपीय देश ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ब्रिटेन की तरह संबंधों में सुधार को लेकर कोई स्पष्ट बात नहीं कही.

जर्मनी के राजदूत माइकल स्टेनर ने नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से कहा, ‘अगर आप भारत के लिए और वृद्धि चाहते हैं तो आपको दूसरे देशों के लिए बाजार खोलना होगा.’ उन्होंने कहा कि भारत द्वारा खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी विदेशी कंपनियों के हित में नहीं बल्कि उसके स्वयं के हित में है. पिछले सप्ताह संसद ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को मंजूरी दे दी.

यह पूछे जाने पर कि क्या जर्मनी, ब्रिटेन की तरह मोदी के साथ संबंध सुधारेगा, उन्होंने कहा, ‘हम ब्रिटेन का पक्ष जानते हैं और हमें पता है कि चुनाव प्रचार जारी है. हम समय आने पर उपयुक्त निर्णय करेंगे.’ हाल ही में ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि वह गुजरात तथा उसके मुख्यमंत्री मोदी के साथ संबंधों में सुधार करना चाहेगा.

Advertisement
Advertisement