scorecardresearch
 

भारत में जन्मे राजीव सूरी हो सकते हैं नोकिया के अगले CEO

मंगलौर विश्वविद्यालय से ग्रैजुएट राजीव सूरी नोकिया कॉरपोरेशन के नये सीईओ हो सकते हैं. सूरी फिलहाल नोकिया के दूरसंचार उपकरण कारोबार की अगुवाई कर रहे हैं. सूरी से पहले स्टीफन इलोप इस पद थे जिन्हें कंपनी ने वाइस प्रेसिडेंट बना दिया है.

Advertisement
X
राजीव सूरी
राजीव सूरी

मंगलौर विश्वविद्यालय से ग्रैजुएट राजीव सूरी नोकिया कॉरपोरेशन के नये सीईओ हो सकते हैं. सूरी फिलहाल नोकिया के दूरसंचार उपकरण कारोबार की अगुवाई कर रहे हैं. सूरी से पहले स्टीफन इलोप इस पद थे जो फिलहाल कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट हैं और सूत्रों के मुताबिक जब 7.5 बिलियन डॉलर की नोकिया-माइक्रोसॉफ्ट डील पक्की हो जाएगी तो वो माइक्रोसॉफ्ट चले जाएंगे. इस डील के मार्च 2014 के अंत तक होने की संभावना जताई गई है.

राजीव सूरी अक्टूबर 2009 से ही नोकिया सोल्यूशंक एंड नेटवर्क्‍स (एनएसएन) के प्रमुख हैं. वे एस्पो, फिनलैंड में रहते हैं.

फिनलैंड के मीडिया के अनुसार इस बारे में घोषणा मार्च के आखिर या अप्रैल में की जा सकती है. साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इस दौरान नोकिया के हैंडसेट कारोबार का अधिग्रहण पूरा कर लेगी.

इसके बाद नोकिया के पास दूरसंचार उपकरण, लोकेशन आधारित सेवाएं तथा आधुनिकी प्रौद्योगिकी कारोबार रहेगा.

हालांकि इस बारे में नोकिया का कहना है कि वह मीडिया में अटकलों पर टिप्पणी नहीं करती.

उल्लेखनीय है कि सूरी ने मंगलौर विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. माइक्रोसॉफ्ट के नए सीईओ सत्य नाडेला भी इस विश्वविद्यालय से स्नातक हैं.

अगर चुने गए तो सूरी उन प्रमुख भारतीय हस्तियों में शामिल हो जांएगे जो कि दुनिया की कुछ प्रमुख कंपनियों की अगुवाई कर रहे हैं. इनमें पेप्सीको की चेयरमैन इंद्रा नूयी, रेकिट बेंकिसर के मुख्य कार्यकारी राकेश कपूर, मास्टरकार्ड के अध्यक्ष अजय बंगा तथा ड्यूशे बैंक के अंशु जैन हैं.

Advertisement
Advertisement