इंटरनेट की पहुंच बढ़ने व देश में ऑनलाइन बैंकिंग की बढ़ती लोकप्रियता के बीच भारत साइबर अपराधियों का पसंदीदा जगह बन रहा है. सुरक्षा समाधान प्रदाता ट्रेंड माइक्रो ने कहा है कि ये साइबर अपराधी ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन पर मालवेयर के जरिए हमला करते हैं.
अप्रैल-जून, 2014 की तिमाही में ऑनलाइन बैंकिंग मालवेयर से प्रभावित देशों में जापान पहले, अमेरिका दूसरे व भारत तीसरे स्थान पर है. जापान में तिमाही के दौरान मालवेयर संक्रमण के 13,000 मामले आए, वहीं अमेरिका में मालवेयर संक्रमण के 5,000 और अमेरिका पर 3,000 हमले हुए.
ट्रेंडलैब्स की निदेशक माइला वी पिलाओ ने कहा, ‘भारत साबइर अपराधियों के लिए एक बड़ा गंतव्य बन रहा है. एक माह के दौरान यहां मालवेयर पाए जाने के करीब 25 लाख मामले सामने आते है.' ट्रेंडलैब्स ट्रेंड माइक्रो का अनुसंधान और विकास केंद्र है.