scorecardresearch
 

रफ्तार पकड़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, घट सकती है ब्याज दर : IMF

तुर्की में जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक से पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने आज कहा कि भारत में निकट भविष्य में वृद्धि की संभावना अनुकूल है. हालांकि, कुछ वृहद आर्थिक असंतुलन अब भी कायम है.

Advertisement
X
रफ्तार पकडे़गी भारतीय अर्थव्यवस्था : IMF
रफ्तार पकडे़गी भारतीय अर्थव्यवस्था : IMF

तुर्की में जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक से पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने आज कहा कि भारत में निकट भविष्य में वृद्धि की संभावना अनुकूल है. हालांकि, कुछ वृहद आर्थिक असंतुलन अब भी कायम है.

मुद्राकोष ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत में, जहां निकट भविष्य में वृद्धि की संभावना अनुकूल है और बाहरी उताऱचढ़ाव में कमी आई है, वहीं कुछ वृहद आर्थिक असंतुलन बना हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुद्रास्फीति में अनुमान से अधिक तेज गिरावट ने नीतिगत ब्याज दर में थोड़ी कटौती के लिए गुंजाइश पैदा की है. हालांकि मध्यम अवधि में मुद्रास्फीति का दबाव और मुद्रास्फीति बढ़ने का जोखिम बना हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement