scorecardresearch
 

देर होने पर सऊदी एयरलाइंस को देना होगा टैक्सी किराया

हज कर घर वासपी कर रहे हाजियों का सामान लाने में अगर देरी होगी तो सऊदी एयरलाइंस को टैक्सी का भाड़ा देना होगा. यह नियम 29 सितंबर से लागू हो जाएगा.

Advertisement
X
हज कर वासपी कर रहे हाजियों को देरी होगी तो एयरलाइंस देगा टैक्सी किराया
हज कर वासपी कर रहे हाजियों को देरी होगी तो एयरलाइंस देगा टैक्सी किराया

हज कर घर वासपी कर रहे हाजियों का सामान लाने में अगर देरी होगी तो सऊदी एयरलाइंस को टैक्सी का भाड़ा देना होगा. यह नियम 29 सितंबर से लागू हो जाएगा.

उत्तर प्रदेश हज कमेटी ने एयरपोर्ट प्रशासन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सऊदी अरबियन एयरलाइंस, पुलिस व अमौसी एयरपोर्ट समेत सभी विभागों के आला अधिकारियों को पत्र भेजकर हाजियों का सामान मंगवाने का समुचित प्रबंध करने का अनुरोध किया है.

हाजियों की वापसी 29 सितंबर से होने जा रही है. इसके मद्देनजर हज कमेटी ने सऊदी अरबियन एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि अगर हाजियों का सामान लाने में देरी होती है तो वह यात्रियों को मोबाइल पर सूचित करे और सामान लेने के लिए आने वाले हाजी या उसके परिजन को टैक्सी का आने-जाने का किराया भी दे.

राज्य हज समिति के चेयरमैन मोहम्मद आजम खां ने यह निर्देश पिछले वर्ष हाजियों की वापसी के दौरान अमौसी एयरपोर्ट पर हुई बदइंतजामी के मद्देनजर दिया है.

सऊदी अरबियन एयरलाइंस को यह भी हिदायत दी गई है कि हाजियों का सामान उसी उड़ान से भिजवाने की व्यवस्था करें. अगर किसी कारण से दूसरी उड़ान से सामान आता है तो एयरलाइंस उस यात्री को उसके जिले से लखनऊ एयरपोर्ट आने-जाने का टैक्सी का किराया दें.

Advertisement

इनपुट : IANS

Advertisement
Advertisement