scorecardresearch
 

सस्ते मकानों का ईएमआई घटेगाः केपीएमजी

रिजर्व बैंक द्वारा सस्ती आवासीय परियोजनाओं के वित्तपोषण को बैंकों के लिए दीर्घावधि का कोष जुटाने के नियमों में ढील दिए जाने से होम लोन पर मासिक किस्त (ईएमआई) में 8 से 10 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

रिजर्व बैंक द्वारा सस्ती आवासीय परियोजनाओं के वित्तपोषण को बैंकों के लिए दीर्घावधि का कोष जुटाने के नियमों में ढील दिए जाने से होम लोन पर मासिक किस्त (ईएमआई) में 8 से 10 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है. परामर्शक कंपनी केपीएमजी ने आज यह बात कही.

बुनियादी ढांचा विकास तथा सस्ते मकानों को प्रोत्साहन देने के लिए रिजर्व बैंक ने दीर्घावधि के बांड को नियामकीय नियमों सीआरआर और एसएलएल से छूट दी है, बशर्ते जुटाए गए धन का इस्तेमाल ऐसी परियोजनाओं में किया जाए. रिजर्व बैंक ने कहा कि सस्ते मकानों के लिए ऋण से तात्पर्य प्राथमिकता क्षेत्र के तहत पात्र ऋण और छह महानगरों मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बंगलुरु व हैदराबाद में 65 लाख रुपये तक के घर के लिए 50 लाख रुपये तक का ऋण आता है.

अन्य क्षेत्रों के लिए यह 50 लाख रुपये तक के मकान के लिए 40 लाख रुपये बैठता है. केपीएमजी के पार्टनर एवं रियल एस्टेट तथा निर्माण प्रमुख नीरज बंसल ने कहा, ‘रिजर्व बैंक का ताजा कदम स्वागतयोग्य है. इससे आवास की मांग बढ़ेगी और कुछ हद तक मकानों को पहुंच में किया जा सकेगा.’

Advertisement
Advertisement