scorecardresearch
 

युवाओं को घर बनाने के लिए प्रोत्साहन, होम लोन ब्याज पर टैक्स में छूट

वित्त मंत्री ने युवा वर्ग को घर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने होम लोन के ब्याज पर इनकम टैक्स की छूट सीमा को डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

वित्त मंत्री ने युवा वर्ग को घर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने होम लोन के ब्याज पर इनकम टैक्स की छूट सीमा को डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा है.

उनका कहना है कि लोगों को खास कर युवा वर्ग को अपना घर लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हम होम लोन पर अतिरिक्त प्रोत्साहन देंगे.

उसके ही अनुरूप पर्सलनल होम लोन पर अब दो लाख रुपये के ब्याज पर टैक्स की छूट होगी. यानी यह राशि टैक्स गणना के लिए आपके आय का हिस्सा नहीं मानी जाएगी. पिछले कई वर्षों से यह राशि जस की तस थी जबकि ब्याज दरों में काफी बढो़तरी हो चुकी है. इससे लोगों पर बोझ बढ़ गया है और उनके लिए किस्त चुकाना कठिन होता जा रहा है.

वित्त मंत्री ने सस्ते लोन के लिए नेशनल हाउसिंग बैंक को 4,000 करोड़ रुपये देने की भी बात कही है. इस राशि का उपयोग शहरी गरीबों के लिए सस्ते मकान बनाने पर होगा. यह भी बड़ा कदम होगा क्योंकि गरीबों के पास मकान बनाने के लिए संसाधन नहीं होते.

Advertisement
Advertisement